शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011

दुधारू पशुओं के लिए टीकाकरण सारणी




दुधारू पशुओं के लिए टीकाकरण सारणी

 

क्रम संख्या उम्र टीका
1.
  • चार माह
  • 2-4 सप्ताह बाद
  • साल में दो या तीन बार (उच्च रोग ग्रस्त क्षेत्रों में) 
मुँह व खुर रोग टीका- पहला डोज
मुँह व खुर रोग टीका- दूसरा डोज
मुँह व खुर रोग टीका- बूस्टर
2. छह माह एन्थ्रैक्स टीका
ब्लैक क्वार्टर टीका
3. छह माह बाद  हेमोरेजिक सेप्टीकेमिया टीका
4. वार्षिक बी.क्यू (BQ), एच.एस (H.S) व एन्थ्रैक्स


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें